भाईचारे व आपसी सौहार्द की मिसाल-
गौशाला में गायों की सेवा के लिए आगे आया मुस्लिम परिवार, सांवराद गौशाला को ट्रेक्टर व ट्राली भेंट किए
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। गौसेवा के लिए मुस्लिम ने भी आगे आकर अपूर्व सहयोग करते हुए सामाजिक एकता और भाईचारे की भावना को सम्बल प्रदान किया है।तहसील के सांवराद ग्राम स्थित सालासर नरेश गौशाला में डीडवाना क्षेत्र के चारा सप्लायर भामाशाह जनाब शरीफ भाई ने मुन्शी मोटर ट्रांसपोर्ट कम्पनी डीडवाना व अपनी पत्नी नसीम बानो के आर्थिक सहयोग से गौसेवार्थ एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित भेंट किया है। दानदाता शरीफ खान इस गौशाला से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और मदद करते रहते हैं। हाल ही में यहां हुई श्री मद्भागवत कथा के दौरान समिति के आग्रह पर उन्होंने ट्रैक्टर व ट्रॉली भेंट किए। इस कार्यक्रम में सांवराद के सरपंच सुधीर चोटिया शर्मा, रामकृपाल सिंह, पप्पू बुरड़क, नानूराम शिमला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य करणी सिंह, भरत सिंह, शिवराज सिंह फौजी, दिलीप सिंह आचार्य भागीरथ प्रसाद शास्त्री, प्रेम कुमार प्रजापत सहित सैकड़ों गौभक्त मौजूद थे।गौशाला के मंत्री राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गायों के लिए हरा चारा, सामान आदि लाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था अब इस से राहत मिलेगी। अब यह ट्रेक्टर व ट्रोली मिलने से गौशाला में गायों के लिए बेहतर उपयोग हो सकेगा और गायों व गौशाला को काफी राहत मिलेगी। गौशाला समिति ने इस नेक कार्य के लिए दानदाता शरीफ भाई का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इस सांवराद गौशाला में निराश्रित और विकलांग गायों को रखा जाता है। गौशाला में वर्तमान में 105 विकलांग गौवंश सहित 220 गायें हैं। इस गौ शाला की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी, तबसे लगातार गौ शाला में सेवाओं का विस्तार किया जा रहा हैं। इस अवसर पर इस गौशाला को 11 लाख रूपए नकद, 2 लाख रुपए का चारा, गुड़ आदि खाद्य सामग्री प्राप्त हुई।