Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

विधानसभा चुनाव-2023- लाडनूं के 5 मतदान केन्द्रों को विलोपित किया गया, अब कुल मतदान केन्द्र 235 शेष, मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर को, 12 को होगा सत्यापन और 13 को नामों को लेकर ली जाएगी दावे व आपतियां

विधानसभा चुनाव-2023-

लाडनूं के 5 मतदान केन्द्रों को विलोपित किया गया, अब कुल मतदान केन्द्र 235 शेष,

मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर को, 12 को होगा सत्यापन और 13 को नामों को लेकर ली जाएगी दावे व आपतियां

लाडनूं। निर्वाचन विभाग के निर्देशों की अनुपालना में 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि तक के लिए विधानसभा क्षेत्र लाडनूं (106) के सभी मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थीकरण एवं पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 240 मतदान केन्द्र में से 235 का गठन किया गया है। मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के तहत 1425 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रो का पुनगर्ठन/समाहितकरण कर विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में कुल 5 मतदान केन्द्रों के विलोपन की कार्यवाही की गई है।

13 नवम्बर को जोड़े या हटाए जाएंगे वोटर्स के नाम

समस्त 235 मतदान केन्द्रों पर 9 नवम्बर को मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। 12 नवम्बर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी तथा 13 नवम्बर को बीएलओं के द्वारा मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने/हटाने/संशोधन आदि के दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने किए जाएंगे। निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष अभियान के दौरान अधिक से अधिक युवाओं यथा 17 वर्ष से अधिक के भावी मतदाताओं के अग्रिम रूप से लिए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए एवं साथ हीे 18-19 आयुवर्ग के छात्र-छात्रओं/युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में जोडने बाबत समस्त बीएलओ को लक्ष्य आंवटित किए गए है।

युवा केन्द्रित रहेगा निर्वाचन-महोत्सव

उपखंड अधिकारी (ई.आर.ओ) अनिल कुमार गढवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र लाडनूं की जनसंख्या के अनुसार लैगिंक अनुपात अनुसार मतदाता सूचियों में करने बाबत प्रत्येक बीएलओं को ‘नाम जुडवाने से वंचित रही महिलाओं’ के नाम जोड़ने का लक्ष्य प्रदान किये गये। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के प्रचार-प्रसार के क्रम में उपखंड कार्यालय निर्वाचन का सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों यथा ट्वीटर/फेसबुक/ इंस्टाग्राम आदि पर अकाउन्ट सृजित किए गए हंै। जिन पर विभिन्न प्रकार की चुनावी गतिविधियों/ कार्यक्रमों की सूचनाओं को जन-साधारण में जागरूकता उत्पन्न करने बाबत शेयर किया जावेगा। इसी प्रकार आम नागरिकों द्वारा स्वयं ही मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने/हटाने/संशोधन करने बाबत निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न वेब पोर्टल एवं एप्प यथा Voter helpline App/ VOTER Portal/ Nvsp Portal  का उपयोग कर सकते है। ई.आर.ओ./उपखंड अधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में विशेष रूप से युवाओं को केन्द्रित करते हुए निर्वाचन महोत्सव के रूप में आयोजन करने हेतु आव्हान किया गया है।

 

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy