विदेश में मरने वालों की पत्नियों को सौंपी 26 लाख से अधिक की सहायता राशि
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। विदेश में मृत्यु होने पर दूतावास के माध्यम से प्राप्त सहायता राशि के बैंक ड्राफ्ट यहां तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर ने उन मृतकों के परिजनों को सौंपे। लाडनूं के बड़ा बास निवासी रमजान खान हबीबखानी एवं लाडनूं तहसील के रोडू गांव निवासी शंकरराम भानावत की विदेश में मृत्यु हो गई थी। इस पर रियाद स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से उनके लिए मिली सहायता राशि जिला कलेक्टर नागौर को प्राप्त हुई। इस राशि को जिला कलक्टर नागौर व जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन के निर्देशानुसार यहां तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर द्वारा इन मृतकों के उत्तराधिकारियों को इस राशि का भुगतान ड्राफ्ट के रूप में करते हुए राहत प्रदान की गई। रमजान खान हबीबखानी की विधिक वारिस उसकी पत्नी खातून बानो को 8 लाख 75 हजार 305 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट व शंकरराम भानावत की विधिक वारिस उनकी पत्नी भंवरी देवी को 17 लाख 28 हजार 567 रुपए की डीडी सौंपी गई। दोनों महिलाओं व उनके परिवारजनों ने इसके लिए तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर, प्रशासन व भारतीय दूतावास के प्रति आभार प्रकट किया।