लाडनूं बस स्टेंड पर जमीन से निकले तेज फव्वारे, बिना बारिश तालाब बना बस स्टेंड,
पार्षद सुमित्रा आर्य ने जायजा लेकर करवाया अधिकारियों को अवगत, पम्प चालू करने और लीकेज निकालने के लिए मांग की
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां बस स्टेंड पर फिर पानी भर कर तालाब जैसा बन गया। लेकिन यह कोई बरसात का पानी नहीं है, बल्कि मुख्य पाइप लाइन में हुए लीकेज के कारण व्यर्थ पानी बह कर फैला पानी है। पार्षद सुमित्रा आर्य ने नगर पालिका के अधिकारियों को वहां वापस मोटर पम्प चालू करके पानी की निकासी करने और वहां सफाई के लिए कहा है। दूसरी तरफ पार्षद आर्य ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करवा कर तत्काल ठीक करवाने की मांग की है।
बस स्टेंड पर चलते हैं तीन जगह फव्वारे
बस स्टेंड पर लोग बरसात के कारण होने वाले जल-भराव से तो परेशान थे ही, लेकिन नगरपालिका द्वारा पम्प सेट लगा कर इस समस्या का समाधान किया। इधर वहां से निकल रही राइजिंग पाईप लाईन में लीकेज होने से वहां पानी के तेज फव्वारे चलने लगे। पाईप लाईन में हुए लीकेज के कारण पूरा बस स्टेंड पानी से भर गया। ऐसे फव्वारे तीन जगह से निकल रहे हैं। पार्षद सुमित्रा आर्य ने वहां जाकर मौके का जायजा लिया। उन्होंने वहां के फोटो लेकर जलदाय विभाग के एक्सईएन डीडवाना जेके चारण को भेज कर सारी स्थिति से अवगत करवा कर इस मुख्य पाइप लाइन से लीकेज निकाल कर सही करवाने के लिए कहा है। पार्षद आर्य ने बताया कि लीकेज के कारण गंदा पानी वापस पाईप में जाएगा और घरों में दूषित जल की सप्लाई होगी। यह स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने लीकेज वाले स्थान पर स्वयं खड़े होकर फोटो द्वारा अधिकारियों को दुरुस्त करने के लिए स्थान को इंगित भी किया है।