लाडनूं के हाईवे पर दिन भर खड़े रहे कचरे से भरे ऑटो-टीपर और ट्रेक्टर,
डम्पिंग यार्ड के बाहर कचरा डालने से नाराज लोगों ने घेराव कर कचरा डालने से रोका,
पालिकाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जेसीबी लगाकर कचरा हटवाया, लेकिन तत्काल हल नहीं निकाला जा सका
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। शहर भर के कचरे को ऑटो-टीपर्स द्वारा संग्रहित करके एवं ट्रेक्टरों द्वारा उठाया जाकर यहां हाईवे के पास राती खान में बनाए गए डम्पिंग यार्ड में लाकर डाला जाने की व्यवस्था है, परन्तु इन ऑटो-टीपर्स और ट्रेक्टरों द्वारा उम्पिंग यार्ड में जाकर अंदर कचरा खाली करने के बजाए वहां बाहर ही आस पास में ही कचरा फेंक दिया जाता है, जिससे वहां के रहवासी लोग लम्बे समय से परेशान हैं। इस बारे में लोगों ने एवं क्षेत्र के पार्षदों ने नगर पालिका और उपखंड अधिकारी तक बहुत बार लिख कर दिया, लेकिन किसी प्रकार का कोई असर नहीं होने पर मंगलवार को परेशान लोगों एवं पार्षद ने भारी विरोध किया और इन सभी ऑटो-टीपर्स और ट्रेक्टरों के आड़े फिर कर खाली नहीं करने दिया गया, जिससे वे सारे कचरे से भरे हुए हाईवे पर खड़े हो गए और देर शाम तक खड़े रहे।
जेसीबी लगा कर बाहर पड़ा कचरा हटवाना किया शुरू
इस बारे में जानकारी मिलते ही नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, कनिष्ठ अभियंता दीपक आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल जेसीबी मशीन लगा कर डम्पिंग यार्ड के बाहर और आम रास्ते में पड़े कचरे को हटा कर यार्ड के अंदर डालना शुरू कर दिया। पालिकाध्यक्ष रावत खां ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आइंदा यहां कोई भी चालक बाहर कचरा नहीं डालेगा, अगर ऐसा पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से समझाईश की तथा उनके सामने ही सभी आटो टीपर चालकों एवं ट्रेक्टर चालकों को पाबंद किया कि वे कचरा बाहर नहीं डाल कर डम्पिंग यार्ड के अंदर ही डालें। इसके बावजूद नागरिकगण अड़े रहे तथा उन्होंने कहा कि इन लोगों की आदत बन गई है। अधिकारी इनको बहुत बार पाबंद कर चुके, लेकिन ये कचरा बाहर डाल कर ही भाग जाते हैं।
पार्षद ने तत्काल हल की मांग के साथ दी धरने की चेतावनी
पार्षद सुमन देवी खींची ने इस बारे में उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार को एक ज्ञापन देकर शहर सारा का कचरा डम्पिंग यार्ड (राती खान) के अन्दर डालने के लिए नगरपालिका मण्डल लाडनूं को पाबंद करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि यह डम्पिंग यार्ड (राति खान) मेरे वार्ड सं. 29 का हिस्सा है। नगर पालिका मण्डल द्वारा इस स्थान पर पूरे शहर भर का कचरा डाला जाता है। नगर पालिका द्वारा आटो और ट्रेक्टरों में भर कर शहर भर का कचरा इस डम्पिंग यार्ड राती खान के अंदर डाले जाने के बजाए बाहर ही डाला जा रहा है। इस कारण आस-पास के रहवासी नागरिकगण बहुत परेशान हो रही है एवं पर्यावरण दूषित हो रहा है। यह समस्या अब बहुत जटिल हो चुकी है। सभी वार्डवासी खासे परेशान हो चुके हैं। इस बारे में नगरपालिका लाडनूं और उपखंड प्रशासन को अनेक बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया जा चुका है। अब सभी वार्डवासी और स्थानीय नागरिक इस समस्या का तुरन्त हल चाहते है। अगर जनहित में यह कार्य तत्काल नहीं करवाया जाता है, तो इस डम्पिंग यार्ड के पास ही लोगों का धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इनका कहना है-
कचरा पश्चिम तरफ से डाला जाएगा
समस्या का समाधान निकाला गया है। खान के पश्चिम तरफ से कचरा डालने की व्यवस्था की जाएगी। इसका जेईएन को बुला कर मौका दिखा दिया गया है। डम्पिंग यार्ड पर एक व्यक्ति की नियुक्ति की गई थी, जिसकी जिम्मेदारी थी कि वह किसी को भी बाहर कचरा नहीं डालने दे, लेकिन उसने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। इसकी कार्रवाई होगी। कचरा निस्तारण का पूरे राजस्थान का ठेका एक कम्पनी ने ले रखा है, लेकिन यहां उसका कोई आदमी नहीं है। इस बारे में राज्य सरकार को लिखा जाएगा।
– रावत खां लाडवाण, अध्यक्ष, नगर पालिका लाडनूं।
सफाई व्यवस्था बाधित नहीं होगी
जेसीबी मशीन रात तक चलाई जाएगी। इसके बाद ही सभी आटो टीपर व ट्रैक्टर खाली हो पाएंगे। सुबह शहर की सफाई व्यवस्था पूर्ववत् ही जारी रहेगी। – गोपाल सांगेला, सफाई निरीक्षक, नगर पालिका, लाडनूं।