बिजली के कटे हुए कनेक्शन वापस जुड़वाने के लिए छूट का लाभ
बिजली के कटे हुए कनेक्शन वापस जुड़वाने के लिए छूट का लाभ
लाडनूं। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता राकेश मीना ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे 31 मार्च तक विद्युत निगम कार्यालय में अनेक छूट योजना का लाभ उठा सकते है। इनमें 31.12.2022 तक कटे हुए कनेक्शन को बिना ब्याज राशि और विलंब पेनल्टी की 100 प्रतिशत तक छूट सहित कनेक्शन उपभोक्ता वापस जुड़वा पाएंगे। 31.12.2022 तक हुई वीसीआर का निस्तारण कुल राशि के 40 प्रतिशत भुगतान करके करवाया जा सकता है, यह छूट 31 मार्च तक लागू है। 500 रुपए से ज्यादा राशि के बकाया बिलों का भुगतान तत्काल जमा करवाया जाना आवश्यक है, अन्यथा 500 रूपए से अधिक राशि बाकी रहने पर उपभोक्ता का बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर शनिवार और रविवार को भी अवकाश के बावजूद उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कार्यालय में बकाया बिलों को जमा करने का कार्य किया जाता रहेगा।