डॉक्टर्स डे पर भारत विकास परिषद् ने किया चिकित्सकों का सम्मान




लाडनूं (kalamkala.in)। भारत विकास परिषद शाखा लाडनूं द्वारा सोमवार को डॉ. सूरज प्रकाश जन्म दिवस पखवाड़े के तहत एवं ‘डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाडनूं में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा के लिए समर्पित भाव से सतत् कार्य करने वाले और अपने मृदुल स्वभाव से पहचाने जाने वाले चिकित्सकों भाविप के संरक्षक डॉ. वी.एस. घोड़ावत, डॉ. देवेन्द्र जैन, डॉ. अनीता जैन, डॉ. हार्दिक साहनी और डॉ. दृष्टि जैन का सम्मान भारत विकास परिषद् के सदस्यों द्वारा दुपट्टा पहना कर और मोमेंटो भेंट कर किया गया। भारत विकास परिषद के प्रति सभी डॉक्टर्स का सदा से ही विशेष स्नेह रहा है और परिषद में विशेष सहयोग भी रहता है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सुशील पीपलवा, पुरूषोतम सोनी, लूणकरण शर्मा, बृजेश माहेश्वरी, सुरेश जाजू, कैलाश घोडे़ला, सुशील दाधीच, डा. वीरेंद्र भाटी, प्रद्युम्न सिंह शेखावत, दिनेश सोनी आदि उपस्थित रहे।







