विमल विद्या विहार में भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह 4 जुलाई को
विमल विद्या विहार में भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह 4 जुलाई को
लाडनूं। जैन विश्व भारती के अन्तर्गत नवीन आॅडिटोरियम एवं लैब्स निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह 4 जुलाई गुरूवार को सुबह 11.11 बजे शिलान्यास किया जाएगा। यह शिलान्यास कार्यक्रम विमल विद्या विहार प्रांगण में शिलान्यासकर्ता कमलसिंह बैद एवं डा. रत्ना तथा नवीन व चित्रा बैद द्वारा किया जाएगा।