विमल विद्या विहार में नए आॅडिटोरियम एवं मल्टीपर्पज लैब्स के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया,
लाडनूं निवासी व जयपुर प्रवासी कमलसिंह बैद द्वारा जैन विधि से करवाई गई पूजा, बैद का किया गया सम्मान
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्व भारती के विमल विद्या विहार प्रांगण में नवीन आॅडिटोरियम एवं मल्टीपर्पज लैब्स का भूमि पूजन एवं शिलान्यास गुरूवार को अनुदानदाता कमलसिंह-डा. रतना बैद तथा चित्रा पत्नी डा. तपन देसाई द्वारा जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाया गया। जेएलसी इलेक्ट्रोमेट जयपुर के प्रतिनिधि कमलसिंह बैद द्वारा इस नवनिर्माण कार्य करवाए जाने के साथ ही विमल विद्या विहार सी. सै. स्कूल का नवीनीकरण व आधुनिकीकरण भी करवाया जा रहा है। इस प्रस्तावित आॅडिटोरियम व लैब्स के उपयोग लिए शीघ्र ही यह विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा सके, इसलिए इस परियोजना की शीघ्र पूर्णता की घोषणा की गई। सचिवालय प्रभारी डा. विजयश्री शर्मा ने बताया कि लगभग 12 हजार स्क्वायर फुट क्षेत्र में इसका निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस अवसर पर भूमि पूजन व शिलान्यास के साथ ही जैन संस्कार विधि पूजन से ही सर्वशान्ति की मंगलकामना की गई। जैन संस्कार विधि से पूजन गोपाल लूणावत व राजेन्द्र खटेड द्वारा किया गया। भूमि पूजन से पूर्व जैन विश्व भारती परिसर में चतुर्मासिक प्रवास हेतु विराजित मुनिश्री जयकुमार से सभी ने मंगलपाठ का श्रवण किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विमल विद्या विहार के प्रांगण में निर्मित होने वाले इस आॅडिटोरियम भवन एवं लैब के लिए जैन विश्व भारती की ओर से पूर्व अध्यक्ष धरमचंद लूंकड़ व विद्यालय संयोजक गौरव जैन मांडोत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
अनुदानदाता परिवार ने ताजा की लाडनूं की स्मृतियां
शिलान्यास समारोह में जैन विश्व भारती के मंत्री सलिल लोढा ने आयोजन की प्रस्तावना प्रस्तुत की एवं अतिथि परिचय प्रदान किया गया। बैद परिवार की पुत्री चित्रा तपन देसाई ने अपनी अभिव्यक्ति में लाडनूं की अपनी यादों की सुनहरी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की तथा अपने दादाजी-दादीजी के संस्कारों व पिता कमल बैद की लाडनूं में हुई अपनी प्रारम्भिक शिक्षा के बारे में जानकारी दी। समारोह में अनुदानदाता परिवार का जैन विश्व भारती के परामर्शक भागचंद बरड़िया, मंत्री सलिल लोढा, संयोजक गौरव जैन, पूर्व अध्यक्ष धरमचंद लूंकड़ व प्रवीण बरड़िया, विद्यालय प्राचार्या रचना बालानी, उप प्राचार्या चांदकिरण शेखावत द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, तहसीलदार गौरव पूनिया, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, तेरापंथ धर्मसंघ के महेन्द्र बाफना, शान्तिलाल बैद, राजश्री कोचर, चन्द्रेश गोलछा, सुमित मोदी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आयोजना में सुशील मिश्रा, शुभम सुथार, कृष्णकांत, राजेन्द्र, अभिषेक, चंचल, गरिमा आदि का सहयोग रहा।