Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

भूमिका व भव्या ने साइंस में टाॅपर रह साबित किया कि सरकारी स्कूल किसी से कम नहीं, लाडनूं की केशरदेवी स्कूल में पढ रही जुड़वा बहिनें चाहती है आईएएस बनना

भूमिका व भव्या ने साइंस में टाॅपर रह साबित किया कि सरकारी स्कूल किसी से कम नहीं,

लाडनूं की केशरदेवी स्कूल में पढ रही जुड़वा बहिनें चाहती है आईएएस बनना

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। कलम कला ने पिछले समाचार में भी बताया था कि सरकारी स्कूल में पढते हुए पढाई और परीक्षा में बाजी मारना मामूली नहीं समझा जाता, लेकिन ऐसा यहां की दो जुड़वां बहिनों ने कर दिखाया है। स्थानीय केशरदेवी सठी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढने वाली दो जुड़ां बहिनों भूमिका जांगिड़ व भव्या जांगिड़ ने 12वीं बोर्ड क विज्ञान वर्ग में टाॅपर रह कर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। ललित कुमार जांगिड़ की पुत्रियों में भव्या जांगिड़ ने 12वीं विज्ञान (गणित) वर्ग में 96.40 प्रतिशत अंक ला कर स्कूल का नाम रोशन किया है और उसकी बहिन भूमिका जांगिड़ ने साइंस (बायोलॉजी) वर्ग में 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। इनकी बड़ी बहिन दिव्या जांगिड़ सुजला काॅलेज में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत है। इन दोनों बहनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देते हुए अपनी बड़ी बहन असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या जांगिड़ की भी महत्वपूर्ण गाइडलाईन बताई हैं। दोनों बहिनों भूमिका-भव्या भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर आईएएस का पद पाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एक सरकारी स्कूल में पढ कर भी आईएएस बनना भी अपने आप में विशेष उपलब्धि रहेगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy