बीएलओ व सुपरवाईजर तीन दिनों में न्यूनतम प्रगति अर्जित करें- एसडीएम,
निर्वाचन सम्बंधी बैठक में एसडीएम ने मतदाता सूचियों के अपडेशन के निर्देश दिए
लाडनूं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के निर्वाचक नामावलियों मे 17 प्लस आयुवर्ग के विद्यार्थियों से प्रपत्र-6 में अग्रिम आवेदन लेने, 18-19 आयवुवर्ग के युवाओं नाम जोड़ने एवं महिला-पुरूष मतदाता अनुपात को सुधारने हेतु बीएलओ को आंवटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित प्रगति की समीक्षा के लिए मंगलवार को पंचायत समिति के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम अनिल कुमार ने बैठक में बूथवार आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध बीएलओं द्वारा अर्जित प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें न्यून प्रगति अर्जित बीएलओं एवं सुपरवाईजर्स को आगामी 3 दिवसों के भीतर सुधार लाने के लिए निर्देश दिए एवं चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले बीएलओं व सुपरवाईजर के विरूद्ध निर्वाचन नियमों के अधीन सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त बीएलओं एवं पर्यवेक्षकों को पीईईओं क्षेत्राधीन विद्यालयों में सत्र के आरंभ में होने वाला चाईल्ड ट्रैकिंग सर्वे (सीटीएस) रिपोर्ट को उपयोग में लेते हुए छात्र-छात्रओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने की कार्यवाही की जावे। पीईईओं द्वारा उपलब्ध करवाए गए निजी व राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत तथा निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए गए महाविधालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नामों की सूचियों के आधार पर मतदाता सूचियों में शतप्रतिशत पंजीयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। स्वीप गतिविधियों के तहत इएलसी क्लवों के सहयोग से वीएचए एप्प व एनवीएसपी पोर्टल आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को माकूल जानकारी दी जाए।
लम्बे समय से अनुपस्थित लोगों के नाम हटाएं
उपखंड अधिकारी ने सर्वे के दौरान बूथ परिक्षेत्र में लम्बे समय से अनुपस्थित तथा अन्यत्र जगहों पर नाम जुड़वाए हुए मतदाताओं को चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट करने तथा नोटिस के नाम हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। निर्वाचन.कार्यालय द्वारा दिव्यांगजनों व विशेषयोग्यजनों को मतदाता सूची में चिन्हित करने तथा नये नाम जोड़ने हेतु गूगल शीट की सूची में अविलम्ब सूचना अपडेट की जाने के निर्देश दिए, ताकि ईआरओंनेट पर उनकी फ्लेगिंग की जा सकें। गरूडा एप पेडिंग कार्य यथा बीएलओं रिपोर्टए पीएसई एवं डीएसई आदि का निस्तारण उन्होंने सांय 5 बजे से पूर्व करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने .अभियान के दौरान घर-घर सर्वे कर आधार सूचना एकत्रीकरण कर मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करते हुए शत-प्रतिशत कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम अनिल कुमार गढवाल के साथ चुनाव शाखा से, सहायक प्रोग्रामर राजाराम स्वामी, वरिष्ठ सहायक हनुमान मल सोनी सूचना सहायक कन्हैया लाल सोनी सूचना सहायक आदि उपस्थित रहे।