लाडनूं के बोहरा को इंडो-नेपाल कर्म श्री अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
लाडनूं। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वावधान में आगामी 7 मई को नई दिल्ली स्थित कृष्ण मेनन भवन में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्मेलन में लाडनूं के शिक्षक शिवशंकर बोहरा को सम्मानित किया जाएगा। बोहरा को इस सम्मेलन में इंडो-नेपाल कर्म सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मेलन 22 राष्ट्रों के नैतिक समर्थन से आयोजित किया जा रहा है। इस भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन मे नेपाल सरकार के प्रथम उप राष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा (पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायलय नेपाल) का भारतीय नागरिकों द्वारा अभिनन्दन भी किया जायेगा। मंच के सचिव सेमुअल शरण शाह ने बताया कि कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाडनूं निवासी शिवशंकर का सम्मान भी किया जाएगा। बोहरा पूर्व में राज्यपाल से भी सम्मानित हो चुके शिक्षक हैं। बोहरा को सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. विष्णु हरि नेपाल द्वारा (नेपाल सरकार के जापान में पूर्व राजदूत रहे) ‘इंडो नेपाल कर्म श्री’ अवार्ड से सम्मनित किया जायेगा। साथ ही नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल के विजिट कार्यक्रम में राजघाट, जंतर मंतर में डेलिगेशन में बोहरा भी शामिल रहेंगे। विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के साथ बोहरा भी रात्रिभोज में आमंत्रित हैं। वे उपराष्ट्रपति के साथ रात्रिभोज में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमन्त्री तीर्थ सिंह रावत, लोकसभा अध्यक्ष, विदेश मन्त्री, विभिन्न राष्ट्र के प्रतिनिधियों के साथ रात्रिभोज में सम्मिलित रहेंगे। इस सम्मेलन में कुल 51 प्रतिभाओं का सम्मान ‘कर्म श्री अवार्ड’ से किया जायेगा।