विशेष अभियान चला कर वंचित रहे पात्र लोगों को उज्ज्वला योजना से जोड़ा जाएगा
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र लाडनू की समस्त ग्राम पंचायत पर 24 जनवरी को विशेष अभियान चलाकर उज्ज्वला योजना में वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ने के लिए 22 जनवरी को उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पटवारी गण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, संबंधित ग्राम पंचायत के गैस एजेंसी, राशन डीलरों ने भाग लिया।
संयुक्त टीम जोड़ेगी पात्र लोगों को
बैठक में उपखंड अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी को उपखंड क्षेत्र लाडनूं में विशेष अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम विकास अधिकारी, पटवारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, गैस एजेंसीज, राशन डीलर की संयुक्त टीम बनाकर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत उज्ज्वला योजना में वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए महिला मुखिया का राशन कार्ड, 18+ सदस्यों का आधार कार्ड, परिचय पत्र, जन आधार, बैंक डायरी, 2 फोटो एवं मोबाइल नंबर लेकर संबंधित ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी/राशन डीलर से संपर्क कर उक्त योजना में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। बैठक मे तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर, विकास अधिकारी सांवरमल शर्मा, रसद अधिकारी वीरेंद्र जाखड़, समस्त ग्राम सेवक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर, गैस एजेंसी वितरक उपस्थित रहे।