Download App from

Follow us on

ज्योतिबा फुले के जीवन व सिद्धांतों से प्रेरणा लेने का आह्वान, लाडनूं में ज्योतिबा फुले जयंती पर शोभायात्रा व कार्यक्रम आयोजित

ज्योतिबा फुले के जीवन व सिद्धांतों से प्रेरणा लेने का आह्वान,

लाडनूं में ज्योतिबा फुले जयंती पर शोभायात्रा व कार्यक्रम आयोजित

लाडनूं। स्थानीय सैनिक क्षत्रिय सभा संस्थान के तत्वावधान में महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर यहां विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बाईक सवारों के साथ प्रमुख लोग पूरे पथ में पैदल साथ रहे। बाजे-गाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में महात्मा ज्योतिबा फुले, प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले तथा संत शिरोमणि लिखमीदास के चित्र लगे हुए विभिन्न वाहन भी साथ चल रहे थे। शोभायात्रा मालियों का बास स्थित सैनी अतिथि भवन से शुरू होकर न्यू माली बस्ती, खंदेड़ा की बस्ती, गौरव पथ, बस स्टेंड, गांधी चैक, सदर बाजार होते हुए वापस मालियों का बास होकर वापस सैनी अतिथि भवन पहुंची। शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा द्वारा किया गया तथा शोभायात्रा में चल रहे लोगों को जगह-जगह शरबत, पानी आदि पिलाया गया। सैनी अतिथि भवन में शोभायात्रा के सम्पन्न होने पर एक सभा का आयोजन किया जाकर महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा सभी वक्ताओं द्वारा फुले के जीवनपर प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शों-सिद्धांतों का अनुसरण करने का आह्वान किया।

ये सब रहे उपस्थित

फुले जयंती पर आयोजित समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, भाजवा के जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह धोलिया, किसान नेता देवाराम पटेल, अखिल भारतीय कुशवाहा सैनी महासभा की जिलाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य, मंगलपुरा माली समाज के अध्यक्ष महालचंद टाक, स्थानीय अध्यक्ष जंवरीमल पंवार, दुजार के सैनी नेता भंवरलाल पंवार, पार्षद यशपाल आर्य, विहिप नेता नरेंद्र भोजक, नगर पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची आदि मंचस्थ रहे। कार्यक्रम में दीनदयाल सांखला, राजेश सांखला, सुगनचंद सांखला, अनोपचन्द सांखला, बजरंगलाल यादव, सोहनलाल सांखला, भंवरलाल चौहान, हरिओम टाक, हीरालाल परिहार, पन्नालाल मारोठिया, नरपत सिंह तुनवाल, भंवरलाल महावर, महावीर प्रसाद तंवर, दुलीचंद टाक, मांगीलाल महावर, रामचंद्र टाक, मदनगोपाल सांखला, ओमप्रकाश टाक, मुरलीमनोहर टाक, रामावतार टाक, रामचंद्र टाक, रिपुदमन सिंह, सोहनलाल सांखला, केशव सांखला, भोलाराम सांखला, कमल सांखला, रामलाल सांखला, हनुमन्तसिंह परिहार, हरजी सैनिक, डालमचंद सांखला, किशनलाल महावर, अनोपचंद सांखला, गजराज सांखला, विद्याप्रकाश सांखला, राजेश सांखला, राधाकिशन चौहान, मांगीलाल सांखला, सुनील चौहान, सुखबीर आर्य, महेंद्र पाल, बसंत माली, जितेंद्र पाल, मुकेश आर्य, सुनील सांखला, संजीव प्रकाश आर्य, सोनू टाक आदि के साथ ग्रामीण क्षेत्रों मंगलपुरा, दुजार, खानपुर, डाबड़ी, सारड़ी आदि से भी प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश आर्य ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy