बिना पैनल्टी और बिना ब्याज के बिजली बकाया जमा करवाने और कटे कनेक्शन जुड़वाने के लिए 11 जुलाई को एईएन आफिस में केम्प
लाडनूं (kalamkala.in)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के लाडनूं खण्ड के अंतर्गत आने वाले सभी सहायक अभियन्ता कार्यालय के द्वारा पीसीडी बकाया और ओल्ड वीसीआर के बकाया के नोटिस वितरित किये जा रहे हैं। 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में नोटिसों का समाधान किया जाएगा। पुराने कटे बिजली कनेक्शन के बकायादारों से बिना ब्याज व पेनल्टी के मूल राशि से आपसी राजीनामे से जमा कर निस्तारण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता (पवस) वीरेन्द्र कुमार खीचड़ ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को से लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबध में सभी सहायक अभियन्ता कार्यालयों में 11 जुलाई गुरुवार को केम्प का आयोजन किया जायेगा।