स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘कैरियर डे’ मनाया,
विद्यार्थियों को मेडिकल, शिक्षा आदि क्षेत्रों में बताए कैरियर स्कॉप
लाडनूं (kalamkala.in)। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निंबी जोधां के गतिविधि कक्ष में स्वामी विवेकानंद जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर करियर विकास कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. किशन पूनिया थे। विशिष्ट अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजकुमार व रेखा तथा शिक्षाविद हरिसिंह थे। कार्यक्रम में डॉ. किशनाराम पूनियां ने अपने सम्बोधन में स्वामी विवेकानंद के बारे में बताते हुए करियर गाइडेंस में मेडिकल लाइन में स्कोप, नीट और एम्स एंट्रेंस परीक्षा से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी। असिस्टेंट प्रोफेसर राजकुमार ने विद्यार्थियों को 10वीं 12वीं कक्षाओं के बाद आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स से सम्बंधित स्कोप की जानकारी दी। उन्होंने एसिस्टेंट प्रोफेसर, नेट, पीएचडी के क्रम के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान कक्ष को विशेष रूप से सजाया गया और राष्ट्रीय युवा दिवस सम्बंधी अलंकरण व करियर से संबधित पोस्टर लगाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गणेशाराम ठोलिया, सदस्य तेजसिंह जोधा, हरीराम खीचड़ एवं समस्त स्टाफ़ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार बताए। कार्यक्रम का संचालन जगदीश दादरवाल ने किया।