लाडनूं के मालगांव में अवैध कनेक्शन लेकर पानी की चोरी करने और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता की रिपोर्ट पर मालगांव के तीन जनों के खिलाफ पानी की चोरी करने और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है। थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय से उन्हें पत्र क्रमांक 1032 दिनांक 17.02.24 द्वारा ग्राम मालगांव में अवैध पाईप लाईन जोड़ने पर एफआईआर दर्ज करने का लिख कर बताया गया कि ग्राम मालगांव में विभाग द्वारा नया नलकूप का निर्माण कार्य करवाया गया था, जिससे ग्राम के अन्दर स्थित जलाशय में पाईप लाईन जोडना प्रस्तावित है। परंतु, दिनांक 16.02.2024 को रात्री में कुछ
असामाजिक तत्वों बंशीराम भाकर निवासी भाकरों की ढाणी एवं रामनारायण व श्रवणराम निवासीगण मालगांव ने विभागीय नलकूप से बिना विभाग की अनुमति के अवैध पाईप लाईन जोड ली और विभागीय सम्पति को नुकसान पहुंचाया गया है। इसलिए तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ पानी की चोरी करने व अवैध पानी का कनेक्शन लेने व विभागीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने हेतु प्रकरण में नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने तथा अवैध पाईप लाईन को कटवाने के लिये पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने को लिखा गया। यह लिखित रिपोर्ट सहायक अभियंता गोविन्दप्रसाद पुत्र जेठाराम जाट निवासी बेरा की ढाणी झरडिया ने थाने में उपस्थित होकर पेश की। इस मामलै को धारा 379 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर जांच थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा स्वयं कर रहे हैं।