किसानों के मसीहा दीनबन्धु सर छोटूराम चैधरी की जयंती मनाई
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। संखवास स्थित सरदार पटेल स्कूल में सर छोटू राम की जयंती मनाई। इस अवसर पर निदेशक भंवरलाल फिड़ौदा और प्रबंध निदेशक सुखदेव सेरड़िया ने दीप प्रज्वलित कर उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर व्याख्याता राजेश भांबू ने दीनबंधु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके किसान हितैषी कानून, समाज सुधारक कानून में उनके योगदान के बारे मे बताया। निदेशक फिड़ौदा ने सर छोटू राम द्वारा मोर के शिकार पर पाबंदी तथा भाखड़ा बांध के प्रस्ताव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रबंध निदेशक सेरड़िया ने अपने संबोधन में छोटू राम द्वारा बनवाए गए कानून साहूकार पंजीकरण एक्ट, किसानों की गिरवी जमीनों की मुक्त वापसी एक्ट तथा कृषि उत्पाद मंडी अधिनियम के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर व्याख्याता महेश पारीक, विधाधर खटाणा, सुरेंद्र मीणा, ओमप्रकाश सेंगवा, कुलदीप दाधीच, नत्थाराम सौऊ, सांवरमल कुमावत, सुनिल पिचकिया, रामस्वरूप गौड़ आदि उपस्थित रहे।
