Download App from

Follow us on

राष्ट्रहित के लिए आगे आए राजपूत समाज- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, वीर दुर्गादास की जयन्ती पर डीडवाना में समारोह का आयोजन, आशुसिंह लाछड़ी ने दुर्गादास के चरित्र व नैतिक मूल्यों को जीवन में ढालने को जरूरी बताया

राष्ट्रहित के लिए आगे आए राजपूत समाज- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह,

वीर दुर्गादास की जयन्ती पर डीडवाना में समारोह का आयोजन, आशुसिंह लाछड़ी ने दुर्गादास के

चरित्र व नैतिक मूल्यों को जीवन में ढालने को जरूरी बताया

डीडवाना। वीरवर दुर्गादास राठौड़ की 386वीं जयन्ती पर डीडवाना के हिम्मत राजपूत छात्रावास में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनके संघर्ष को रेखांकित करते हुए धर्म की रक्षा उनके द्वारा किए गए जीवन समर्पण के बारे में बताते हुए समाज में आने वाली बाधाओं को दूर करने, आपसी मतभेदों को भुलाने और राष्ट्रहित के लिए आगे आने की आवश्यकता बताई। महावीर सिंह ने वीर दुर्गादास के संघर्षशील जीवन के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में बीआरओ नई दिल्ली के उप महानिदेशक आशु सिंह लाछडी (आईईएस, एवीएसएम, वीएसएम) ने वीर दुर्गादास के चरित्र के बारे में जानकारी देते हुए उनके नैतिक मूल्यों को जीवन में ढालने की आवश्यकता बताई। उन्होंने वीर दुर्गादास के कृतिव और सिद्धांतों का मूल्यांकन आज के संदर्भ में करते हुए शानदार उद्बोधन प्रस्तुत किया। महावीर सिंह सरवड़ी, आरएसएस के प्रचार अशोक विजय, सोमेश्वर गिरी जी महाराज ने भी सम्बोधित किया तथा दुर्गादास के जीवन को प्रेरणादायी बताया।

प्रमुख लोगों की रही उपस्थिति

कार्यक्रम में बिजोलाई बालाजी आश्रम के पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 अनंत विभूषित महा मंडलेश्वर पूज्य स्वामी सोमेश्वर गिरी महाराज और सांगलिया धूणी सुजानगढ़ के श्री श्री 108 महंत केशवदासजी महाराज, सड़क सुरक्षा संगठन के उप महानिदेशक आशुसिंह लाछडी, परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, पूर्व मंत्री अत्तरसिंह भड़ाना, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा, भाजपा नेता व समाजसेवी कर्नल प्रताप सिंह रोड़ू, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, श्यामप्रताप सिंह रूंवा, बीएल भाटी, जिला सैनिक कलयाण अधिकारी राजेन्द्र सिंह जोधा, दलपत सिंह सहित अनेक महत्वपूर्ण लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रमुख जनों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। लाडनूं के कर्नल प्रताप सिंह जी रोड़ू ने इस अवसर पर एक लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर राजपूत समाज के उत्कृष्ट अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज की प्रतिभाओं को बीआरओ के उप महानिदेशक आशुसिंह लाछड़ी के हाथों प्रशस्ति-पत्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान किए जाकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जितेन्द्र सिंह सांवराद, रघुवीर सिंह चैमू, रणवीर सिंह खरेश ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy