जयपुर में फुले भवन का निर्माण: सैनी समाज के भामाशाहों का आगे आकर सहयोग
जयपुर में फुले भवन का निर्माण: सैनी समाज के भामाशाहों का आगे आकर सहयोग
जयपुर। जयपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले भवन के निर्माण में सहयोग के लिए समाज के प्रमुख भामाशाह निरन्तर आगे आ रहे हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के महासचिव पूनमचंद कच्छावा ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर में समाज द्वारा निर्माणाधीन ’महात्मा ज्योतिबा फूले भवन’ के लिए सभी ओर से उत्साहपूर्वक सहयोग प्राप्त हो रहा है। संस्थान के संरक्षक रामलाल कच्छावा, अध्यक्ष एडवोकेट अनुभव चंदेल, उपाध्यक्ष हनुमानप्रसाद सैनी, राजस्थान अधिकारी-कर्मचारी विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सैनी, समाजसेवी कैलाश तलवारियां, महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान दिल्ली के महासचिव राम नारायण चैहान, संस्थान के सदस्य रामप्रसाद राकसिया, सुशील सैनी, चैमूं के भामाशाह गोपाल लाल सैनी, ओम सैनी, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी कटारिया ने इस निर्माण कार्य के लिए अपना भरपूर सहयोगप्रदान किया है। पूर्व विधायक भगवानसहाय सैनी ने भी भवन निर्माण के कार्य को द्रुतगति से जारी रखने के लिए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है।