Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

बाल पीड़ितों को नालसा स्कीम के तहत दिया जाएगा प्रतिकर- तसनीम खान, 4 लाख से 10 लाख तक होगा प्रतिकर, जिला बाल पीडित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक आयोजित

बाल पीड़ितों को नालसा स्कीम के तहत दिया जाएगा प्रतिकर- तसनीम खान,

4 लाख से 10 लाख तक होगा प्रतिकर, जिला बाल पीडित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक आयोजित

लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी के निर्देशानुसार जिला बाल पीडित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता की सचिव तसनीम खान की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय नागौर में आयोजित की गई। बैठक मे तसनीम खान ने बताया कि बाल पीडितों के सम्बंध में वर्ष 2019 मे 130, वर्ष 2020 में 109, वर्ष 2021 में 170 व वर्ष 2022 में 202 एफआईआर दर्ज की गई। जिला बाल पीडित प्रतिकर सहायता समिति ने निर्णय लिया है कि बाल पीडितों से संबंधित एफआईआर मे प्रत्येक बाल पीडित से व्यक्गित या दूरभाष पर सम्पर्क कर नालसा स्कीम के तहत दी जाने वाले पीडित प्रतिकर के बारे मंे जानकारी ली जाएगी। जो बाल पीडित इस स्कीम के तहत पीडित प्रतिकर से वंचित है, उनको शीघ्र से शीघ्र पीडित प्रतिकर का लाभ दिलवाने की कार्यवाही की जाएगी। सचिव खान ने बताया कि नालसा स्कीम कम्पेनसेशन फोर वुमन विकट्मस/सर्वाइवर आॅफ सैक्सुअल असोल्ट/अदर क्राईम स्कीम 2018 के तहत पीडितों को न्यूनतम 4 लाख व अधिकतम 10 लाख रूपये तक प्रतिकर के रूप मे दिया जा सकता हैं।

हेल्पलाईन नम्बर जारी

उन्होंने बताया कि जो भी बाल पीडित इस स्कीम के लाभ से वंचित हैं, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता के सचिव के हैल्पलाईन नम्बर 01590-294039 तथा 8306002132 एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी के मोबाईल नम्बर 9887844268 पर सम्पर्क कर सहायता एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022 एवं 2023 मे पोक्सो एक्ट मे दर्ज एफआईआर के पीडित जो इस स्कीम से वंचित हैं, वे भी इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर अपना आवेदन प्रस्तुत करे सकते हैं। उक्त बैठक मे अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नागौर मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर ताराचंद, बाल कल्याण समिति नागौर के अध्यक्ष मनोज सोनी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग नागौर किशनाराम लोल आदि उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy