Download App from

Follow us on

लाडनूं में बीच बाजार स्थित कैफे के कक्ष में दिनदहाड़े अवैध गतिविधियों का संचालन, नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में सहयोगी बालिका व तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच जारी

लाडनूं में बीच बाजार स्थित कैफे के कक्ष में दिनदहाड़े अवैध गतिविधियों का संचालन,

नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में सहयोगी बालिका व तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच जारी

कैफे संचालक से पूछताछ, एफएसएल टीम ने सैम्पल लिए, सीसीटीवी फुटेज जुटाए, नामजद आरोपियों की होगी गिरफ्तारी

लाडनूं (kalamkala.in)। कैफे व रेस्टोरेंट चलाने के नाम पर युवक-युवतियों को स्थान उपलब्ध करवाने और शह देकर गलत काम करवाने का एक मामला यहां पुलिस में दर्ज पोक्सो एक्ट की रिपोर्ट से सामने आया है। इस रिपोर्ट के अनुसार यहां एक विद्यालय में अध्ययनरत एक बालिका को लेकर तीन युवक व एक अन्य बालिका यहां संचालित एक कैफे में पहुंचे और इस नाबालिग लड़की के भाई ने उन्हें कैफे में बने एक कक्ष से लड़की के साथ एक जने को रंगे हाथ गलत काम करते हुए पकड़ा। उन सभी आरोपियों ने मिलकर लड़की के भाई की अच्छी-खासी धुनाई तक कर डाली। लेकिन कैफे मालिक ने उन सभी आरोपी युवकों को भगा दिया। इस मामले की रिपोर्ट लाडनूं पुलिस थाने में दर्ज की जाकर जांच की जा रही है। अनुसंधान अधिकारी विक्की नागपाल ने बताया कि इस मामले में कैफे का मौका मुआयना किया गया है और कैफ़े मालिक व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहां सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है। मामले की जांच जारी है, शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।

यह है इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई पूरी रिपोर्ट

इस मामले में पीड़िता बालिका के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया है कि उसकी 15 वर्षीया छोटी बहन यहां एक विद्यालय में कक्षा 9 में पढती है। 24 दिसम्बर को वह परीक्षा देने अपने स्कूल गई थी, लेकिन समय पर घर नहीं पहुंची। इस पर उसने बहिन के स्कूल जाकर पता किया, तो स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि वह तो स्कूल से चली गई है। फिर पूछताछ करते हुये वह इस कैफे पहुंचा, जहां उसी स्कूल में पढ़ने वाली एक और छात्रा बैठी थी। उसे पूछे जाने पर उसने उसकी बहन का कोई पता नहीं होना, बताया। कैफे के मालिक से पूछने पर उसने भी मना कर दिया। फिर उसने स्कूल के अध्यापकों को फोन किया तो वे अध्यापक कैफे में आये और कैफे के कमरे का दरवाजा खुलवाया, तो कमरे के अन्दर मुल्जिमान युवक उसकी बहन के साथ गलत काम करता हुआ मिला। उसके दो साथी युवक कमरे के बाहर उसका स‌हयोग करने के लिये बैठे हुये थे। इस गलत हरकत का विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके हाथ पर गम्भीर चोटें आई। इन मुल्जिमानों को कैफे के मालिक ने वहां से भगा दिया। फिर जब उसने अपनी बहन को पूछा तो उसने बताया कि वह लड़की और तीनों युवक मिल कर उसे कैफे पर लेकर आये और मुल्जिमानों ने वहां उसे चाय पिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था। फिर उसे एक युवक कमरे के अन्दर ले गया, जहां उसने उसके साथ मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म किया। दो युवक उसका सहयोग करते हुए कमरे के बाहर बैठे थे। उसकी बहिन इस हादसे से बेहद डरी हुई थी, इसलिए पूरी जानकारी लेने में देरी हुई। पुलिस ने यह मामला धारा 137 (2), 70 (2), 115 (2), 126 (2) बीएनएस व पोक्सो एक्ट 2012 के तहत दर्ज करके जांच कर रही है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल कर रहे हैं।

अब तक की पुलिस कार्रवाई और जांच कार्य

पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य विभिन्न आपराधिक धाराओं में दर्ज करने के बाद इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। पीड़ित बालिका का मेडिकल मुआयना करवा लिया गया है। कैफे के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है‌। वारदात स्थल कैफे का पुलिस ने मुआयना किया है। एफएसएल टीम को बुलाया जाकर पुलिस द्वारा सील किए गए दुष्कर्म स्थल कक्ष का मौका मुआयना करवाया गया। टीम ने जिस बैंच सीट पर दुष्कर्म हुआ, उसकी सीट के रैग्जीन को स्पर्म सैम्पल के तौर पर काट कर लिया है। सम्बन्धित लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है तथा सूत्रों के परस्पर तालमेल की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि यह कैफे यहां पिछले सात माह से था‌। इससे पहले यह रामद्वारा रोड पर एक कटले पर स्थित था। वहां भी इसी प्रकार की अवैध गतिविधियों के चलते उसके मालिक सहित दो जनों को गिरफ्तार भी किया गया था। वहां से कैफे उठाने के बाद यहां स्थानांतरित किया गया, लेकिन यहां भी छात्राओं व अन्य लड़कियों का टाइमपास आवागमन शुरू हो गया और खाने-पीने के साथ दूसरे मनोरंजन भी शुरू कर दिए, जिसका खुलासा हाल ही की इस रिपोर्ट से हो गया। लोगों द्वारा बताया जाता है कि इस काम के लिए कैफे मे प्रति व्यक्ति 500 रुपए वसूली की जाती थी, उनके खाने-पीने का चार्ज अलग होता था। यह भी बताया जा रहा है कि इन दो लड़कियों और तीन युवकों ने वहां खाने के लिए पिज्जा भी बनवाया था। रिपोर्ट के अनुसार तो लड़की को नशीली चाय पिलाई गई थी। इस दर्ज रिपोर्ट में सभी नामजद आरोपियों की तलाश पुलिस सजगता से कर रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy