Download App from

Follow us on

रताऊ में कारगिल शहीद मूलाराम बिडियासर स्मृति रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त का संग्रहण फोटो सं. 1: केप्शन: लाडनूं के रताऊ में रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए युवा। तथा रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते विधायक। भास्कर न्यूज़ | लाडनूं। क्षेत्र के रताऊ गांव स्थित राजकीय चिकित्सालय में कारगिल शहीद मूलाराम बिड़ियासर की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 200 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुकेश भाकर उपस्थित रहे, जिन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। नर्सिंग अधिकारी सहीराम बेरा ने बताया कि शिविर में रक्त संग्रहण कार्य लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय एावं डीडवाना के बांगड़ चिकित्सालय के ब्लड बैंकों की टीमों ने रताऊ पहुंच कर किया। श्वििर में रताऊ ग्राम के अलावा निम्बी जोधा, बल्दू, गैनाणा आदि गांवों एावं ढाणियों के साथ लाडनूं शहर से भी याुवा रक्तदान के लिनए पहुंर्चे। रताऊ ग्रामवासियों की ओर से आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों के अलावा विधायक मुकेश भाकर, पंचायत समिति के प्रधान हनुमानराम कासनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मूलचंद चैधरी, कासनियां, डॉ. लोकेंद्र बीडियासर सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र चोटिया, भाजपा नैत्री मनीषा शर्मा, राजूराम गुर्जर आदि भी उपास्थित रहे।

रताऊ में कारगिल शहीद मूलाराम बिडियासर स्मृति रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त का संग्रहण

लाडनूं। क्षेत्र के रताऊ गांव स्थित राजकीय चिकित्सालय में कारगिल शहीद मूलाराम बिड़ियासर की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 200 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुकेश भाकर उपस्थित रहे, जिन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। नर्सिंग अधिकारी सहीराम बेरा ने बताया कि शिविर में रक्त संग्रहण कार्य लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय एावं डीडवाना के बांगड़ चिकित्सालय के ब्लड बैंकों की टीमों ने रताऊ पहुंच कर किया। श्वििर में रताऊ ग्राम के अलावा निम्बी जोधा, बल्दू, गैनाणा आदि गांवों एावं ढाणियों के साथ लाडनूं शहर से भी याुवा रक्तदान के लिनए पहुंर्चे। रताऊ ग्रामवासियों की ओर से आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों के अलावा विधायक मुकेश भाकर, पंचायत समिति के प्रधान हनुमानराम कासनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मूलचंद चैधरी, कासनियां, डॉ. लोकेंद्र बीडियासर सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र चोटिया, भाजपा नैत्री मनीषा शर्मा, राजूराम गुर्जर आदि भी उपास्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy