लाडनूं में रामनवमी शोभायात्रा 30 को, तैयारियों में शहर भर को सजाया भगवा पताकाओं से,
शोभायात्रा आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन
लाडनूं। भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाए जाने वाले प्रसिद्ध पर्व श्री रामनवमी पर यहां हर वर्ष आयोजित की जाने वाली शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। लाडनूं में 30 अप्रेल को यहां शीतला माता चैक से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर शहर भर में घूमते हुएा आदर्श विद्या मंदिर पहुंचेगी। आयोजन सम्बंधी बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर बनने से पहले पूरे देश में उत्साह का माहौल है। शहर-शहर, गांवों-गांवों में श्री रामनवमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। हम सब गौरवान्वित है कि यह पल हमें देखने को मिल रहा है। श्री रामनवमी शोभायात्रा संयोजक पिंटू जेतमाल ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में नासिक से ढोल-तासे की टीम आएगी, जो शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगी। शोभायात्रा में नगाड़ा निशान, झांकिया आदि भी शामिल रहेगी। श्री रामनवमी शोभायात्रा सह संयोजक गोपाल भामू ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को बस्तिशः डोर टू डोर संपर्क की योजना बनाई गई है, जिसमे कार्यकर्ता प्रत्येक बस्ती में घर-घर पहुंच कर शोभायात्रा के पत्रक के साथ पीले चावल बांट कर सबको शोभायात्रा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
शहर भर को सजाया जा रहा भगवा पताकाओं से
बैठक में श्री रामनवमी शोभायात्रा को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियों को कार्यकर्ताओ में बांटा गया। शोभायात्रा निकाले जाने के पूरे रूट एवं बस स्टैंड को इस अवसर पर भगवा पताकाओं एावं भगवा झंडों द्वारा सजाया गया है। आगामी 3 दिनों में शोभायात्रा रूट पर प्रतिष्ठानों, सामाजिक संस्थानो द्वारा स्वागत द्वार बनाये जाएंगे। हिन्दू समाज जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा से किया जाएगा। शोभायात्रा को लेकर मातृशक्ति में भी उत्साह का वातावरण है। मातृशक्ति द्वारा भी इसके लिए डोर टू डोर संपर्क किया जा रहा है। शोभायात्रा में मातृशक्ति के लिए अलग व्यवस्था रहेगी। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लाडनूं खंड संघ चालक बजरंगलाल यादव एवं विहिप विभाग मंत्री नरेन्द्र भोजक सहित अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।