सिपाही के निधन पर पुलिस थाने में शोकसभा का आयोजन
लाडनूं। स्थानीय पुलिस थाने में कार्यरत सिपाही की आकस्मिक मृत्यु होने पर यहां थाने में एक शोक सभा का आयोजन किया जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 59 वर्षीय मृतक सिपाही धर्मचंद झुंझुनूं जिले के टमकोर के रहने वाले थे। राजस्थान पुलिस में उनकी सेवाएं 1988 से लगातार थी। वे अपने निजी कार्यवश यहां से एक दिन पहले ही टमकोर गए थे और वहां अचानक हृदयगति थम जाने से उनका निधन हो गया। पुलिस थाने में आयोजित थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को दुःखद बताया और कहा कि सिपाही का जीवन कष्टमय होता है, लेकिन सिपाही अपने जीवन को दांव पर लगाकर राष्ट्र की सेवा करता है। कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद पारीक, सुशील शर्मा, अजीत पारीक आदि समाजसेवियों के अलावा हैड कांस्टेबल नारायणपुरी, टोडाराम, इकबाल, खान मोहम्मद आरएसी, सिपाही गोपालराम, किशोर, अब्दुल शाकिर, जयसिंह, महिला सिपाही किरण, राजकौर, मीनाक्षी, सिपाही विक्रम, कमलेश, आशीष, सीताराम, सलीमख् नवीन, पन्नाराम, जलसिंह, कृष्ण कुमार जितेन्द्र, प्रमोद, दलवीर सिंह, देवीलाल, जितेन्द्र सिंह, सोहनसिंह आदि उपस्थित थे।
