समस्त हाई मास्ट लाईटों के कनेक्शन काटर विद्युत निगम ने डुबोया शहर को अंधेरे में,
नगर पालिका पर बकाया भुगतान नहीं करने का लगाया आरोप
लाडनूं (kalamkala.in)। विद्युत निगम की बकाया के चलते लाडनूं शहर के सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों पर लगी हाईमास्ट लाईटों के कनेक्शन काट कर निगम ने पूरे शहर को अंधेरे में डूबो दिया है। साथ ही आगामी दिनों में समूचे शहर की समस्त रोड लाईटों के कनेक्शन काट कर पूरा शहर अंधकार मय करने की चेतावनी भी दी है। गौरतलब है कि निगम ने यह सब ऐसे समय में किया है, जब शहर में चोर गिरोह सक्रिय है।
नगरपालिका की लापरवाही पर उठाया कदम
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता राकेश मीणा ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक व अधिशाषी अभियंता लाडनूं के निर्देशानुसार लाडनूं शहर में नगर पालिका द्वारा बिजली के बकाया बिलों का भुगतान नहीं किए जाने और भुगतान के लिए नोटिस दिए जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है। विद्युत निगम की ओर से भुगतान करने के लिए बहुत बार अनुरोध भी किया जा चुका। ऐसी स्थिति में बकाया भुगतान के चलते निगम ने लाडनूं शहर में लगी हाई मास्क लाइटों के कनेक्शन काटने का निर्णय लिया और शनिवार को शहर के मुख्य मार्गों पर हाई मास्ट लाईटों के कनेक्शन काट दिए। इनमें रेलवे स्टेशन, स्टेडियम, करंट बालाजी चौराहा, कमल घूमर चौक, बस स्टैंड, हॉस्पिटल, वाटर वर्क्स चौराहा, शीतला माता चौक, बड़ा बास, शहरिया बास आदि स्थानों पर लगी हाई मास्क लाइट के कनेक्शन काटे गए है। उन्होंने बताया कि बकाया राशि का भुगतान अब भी नहीं किए जाने पर आगामी दिनों में शहर की संपूर्ण रोड लाइटों के कनेक्शन काटे जायेंगे।