लाडनूं में निलम्बित ईओ की कारस्तानियों पर डीएलबी को लिखा जाएगा,
छुट्टी के दिन फर्जी तरीके से जॉइनिंग की साजिश
लाडनूं। नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां ने नियमविरुद्ध और छुट्टी के दिन निलम्बित ईओ सुरेन्द्र कुमार मीणा द्वारा किसी भी सक्षम अधिकारी के बिना कुछ लोगों को इकट्ठा करके फर्जी जॉइनिंग करने को अनुचित बताया है और इस सम्बंध में डीएलबी को लिखा जाने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में पालिकाध्यक्ष ने एक प्रेसनोट जारी करके बताया है कि स्वायत शासन विभाग के निदेशक के आदेश क्रमांक F. 2 (घ) (234 / RMS / जांच / DLB/ 2023/1442 दिनांक 12.052023 के अनुसार तात्कालिक ई.ओ. सुरेंद्र कुमार मीणा को निलंबित किया गया था। लेकिन, उन्होंने दिनांक 03.06.2023, शनिवार को अवकाश होने के बावजूद माननीय उच्च न्यायालय एसबी सिविल रिट पिटिशन 7002/ 2023 में स्थगन आदेश का हवाला देते हुए स्वयं ने ही लाडनूं नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया, जबकि इस पद पर पहले से ही श्रीमती अनिता चौधरी पदस्थापित है। निलंबन आदेश के मामलों में स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार के अनुसार ऐसे मामलों में निलंबन आदेश को स्टे किया जाता है, जिसके अनुसार निलंबित अधिकारी को संबंधित विभाग के आदेशों के बाद ही अन्यत्र पद स्थापित किया जाता है। पालिकाध्यक्ष ने लिखा है कि इस सम्बंध में संबंधित विभाग को प्रेषित की जाएगी।