राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाईयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। शिविर के समापन समारोह में में स्वयंसेविकाओं द्वारा पेश किए एवं नीलम ने शिविर के अनुभवों को साझा किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ सामाजिक सहयोग, समर्पण और सेवा का भाव भी होना जरूरी बताया तथाएकता और सहयोग में की शक्ति को उदाहरण के माध्यम से स्वयंसेविकाओं को समझाया। एनएसएस इकाई प्रथम के समन्वयक डॉ. आभा सिंह ने शिविर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस शिविर में पांच दिन की गतिविधियां विश्वविद्यालय परिसर में ही आयोजित की गई, जबकि दो दिन खानपुर ग्राम में विभिन्न कार्यक्रम किए गए, जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता, स्वच्छता रैली, अतिथि व्याख्यान एवं खानपुर ग्राम का सर्वे किया गया। इन कार्यक्रमों के अलावा साईबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम में प्रो. रेखा तिवारी, डाॅ. बलवीर सिंह, प्रेयस सोनी, अभिषेक चारण, श्वेता खटेड़, प्रमोद ओला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में इकाई द्वितीय प्रभारी डाॅ. रविन्द्र सिंह राठौड़ ने अपने विचार रखते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।