डाबड़ा आंदोलन व कूदन आंदोलन को पाठयक्रम में शामिल किया जाये- विधायक भाकर,
स्वतंत्रता सेनानी के स्मारक व प्रतिमा के लोकार्पण समारोह का आयोजन
लाडनूं। विधायक मुकेश भाकर ने कहा है कि नागौर जिले के डाबड़ा आंदोलन व सीकर के कुंदन आंदोलन के सेनानियों के जीवन को पाठयक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। उनका अध्यसयन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होंगे। वे तहसील के ग्राम राूडू में स्वतंत्रता सेनानी उमाराम चैधरी की प्रतिमा के अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सामन्तवाद का विरोध करते हुए कहा कि सामन्तवादियों के कारण ही यहां स्वतंत्रता सैनानी उमाराम चैधरी की मूर्ति व स्मारक बनाने में 20 वर्ष का समय लग गया। देश के लिए प्राण देने वाले लोगों कीे मूर्ति लगाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है, जो दुःखद है। देश के लिए कभी उमाराम चैधरी ने संघर्ष किया था और उनकी प्रतिमा लगाने के लिए उनके ही परिजनों को संघर्ष करते हुए 20 साल का समाय गुजर चुका है। प्रतिमा अनावरण व स्मारक लोकार्पण समारोह में स्वतंत्रता सैनानी उमाराम चैधरी मूर्ति स्मारक में मूर्ति का विधायक मुकेश भाकर व डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने फीता काटकर शिलापट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। शहीदों की बदौलत ही राष्ट्र सुरक्षित है। परिवहन विभाग के जोइन्ट कमिश्नर नानूराम चैयल, हुकमाराम कड़वा, नाथूराम कालेरा ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
मूर्ति स्थापना के लिए कर रहे हैं 1976 से संघर्ष
प्रारम्भ में आयोजक व जिला परिषद के पूर्व सदस्य पन्नाराम भांभू ने स्वागत भाषण पेश करते हुए स्वंतंत्रता सेनानी उमाराम के जीवन के संघर्ष की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी उमाराम चैधरी की मूर्ति लगाने के लिए 1976 में भूमि आवंटित की गई थी। राजनीति एवं पार्टीबाजी के चलते तत्कालीन सरपंच ने वर्ष 2010 मुंसिफ कोर्ट में ग्राम के तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत करके मामला दर्ज करवा दिया। 2016 में कोर्ट ने मामले पर स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति लगाने के लिए भूमि आवंटित की, उसी पर मूर्ति लगाने की अनुमति दी। 2020 में पूर्व सरपंच ने दुबारा कोर्ट में उसी मामले को पुनः शुरू करके मूर्ति लगाने पर रोक की मांग की। 9 जनवरी 2023 को कोर्ट ने मूर्ति लगाने की अनुमति दी है। पन्नाराम भांभू ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी उमाराम चैधरी की तस्वीर व जीवनी की फोटो पंचायत भवन रोडू में भी लगाई जाएगी। मूर्ति व स्मारक की देखरेख की सम्पूर्ण व्यवस्था भी ग्रामवासियों के साथ ग्राम पंचायत की रहेगी।
इन सबकी रही उपस्थिति
इस समारोह में पंचातय समिति के प्रधान हनुनानराम कासनिया, उपप्रधान प्रतिनिधि कालूराम गेनाणा, भाजपा नेता देवाराम पटेल, नाथूराम कालेरा, सरपंच गणेशाराम चबराल, प्रेमाराम रेवाड़ सिकराली, जिला परषिद सदस्य जयराम बुरड़क, पंचायत समिति सदस्य श्रीराम खीचड़, छगनाराम मेघवाल जसवंतगढ़, सरपंच जगदीश प्रसाद मेघवाल, हरदयाल रुलानिया, मोतीराम थालोड़, भवानीशंकर, रामदयाल भाकर, सिकरामाराम चैयल गेनाणा, एडवोकेट इन्द्रचन्द घोटिया, बजरंगलाल चैयल, राजूराम गुर्जर, सांवरमल आदि के अलावा अनेक पंचायत सदस्य, सरपंच, ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरधारीलाल इनाणिया ने किया।