दाता गुलाबदास रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता- आर्मी क्लब नोखा चांदावता, हमसफर इंदोकली, ग्वालू ने जीते मैच,
युवा भजन सम्राट संत सुखदेव महाराज ने भी खेली अच्छी पारी
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। रूण नोखा चांदावता में चल रहे दाता गुलाबदास रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में हमसफर इंदोकली और गौभक्त नोखा चांदावता के बीच खेले गए मैच में हमसफर इंदोकली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 120 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौभक्त टीम 63 रन ही बना सकी और हमसफर इंदोकली ने यह मैच 51 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच शोभाराम रहे।
इसी प्रकार आर्मी क्रिकेट क्लब नोखा चांदावता और गारासनी के बीच में खेले गए मैच में आर्मी क्रिकेट क्लब नोखा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गारासानी की टीम 86 रन ही बना सकी और यह मैच नोखा ने 11 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच सुरेश ग्वाला रहे। आर्मी क्रिकेट क्लब टीम में खेल रहे युवा भजन सम्राट संत सुखदेव महाराज क्रिकेट प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे, इन्होंने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की।
लाम्बा और ग्वालु के बीच खेले गए मैच में ग्वालु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाम्बा की टीम 91 रन ही बना सकी और इस तरह गवालू टीम ने यह मुकाबला 16 रन से अपने नाम किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच राजू रहे।
आयोजन कर्ता समिति के प्रभारी सुगनसिंह, गजेंद्र सैन, मनीष वैष्णव, हरेन्द्रसिंह, नरेंद्र कमेडिया, सुरेश ग्वाला, दिनेश बेंदा ने बताया कि ये तीनों मैच बेहद रोमांचक रहे। इस दाता श्री गुलाबदास क्रिकेट स्टेडियम नोखा चांदावता में खेल का लुत्फ लेने के लिए आसपास के गांवों के क्रिकेट प्रेमी भी उमड़ रहे हैं। इस अवसर पर सभी मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को इनाम दिए गए।
