निम्बीजोधां रोड पर होटल के पास संदिग्ध अवस्था में मिला मंगलपुरा के युवक का शव,
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बिजली करंट का संदेह
लाडनूं (रिपोर्टर अबू बकर बल्खी)। निम्बी जोधा हाईवे पर एक होटल संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की जानकारी मिली है। मृतक के शव को निजी वाहन की मदद से लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया।
ट्रांसफार्मर से था कुछ दूर
मृतक के चाचा ने बताया कि निम्बीजोधां हाईवे पर होटल ग्रीन पॉइंट पर उनका भतीजा मुकेश माली निवासी मंगलपुरा रहता था। गुरुवार शाम को वह उनसे मिलने गए, तो वह होटल में नहीं मिला, जब आसपास और पिछली साईड में जाकर देखा तो वहां बिजली के ट्रांसफार्मर से कुछ दूरी पर वह पड़ा हुआ मिला। उसे वहां से उठाकर निजी वाहन से लाडनूं के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत बताया।
शरीर पर मिले कुछ निशान
घटना की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल गोपालराम बलारा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की उपस्थिति में शरीर की शिनाख्त करने पर मृतक की पीठ, पैर व कान के पास निशानात मिले है। प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने से मौत होना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होने की संभावना है।
इनका कहना है-
होटल के पास डीपी में लगे तार से करंट लगने से युवक की मौत होने की सूचना मिली है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा। –मुकेश कुमार वर्मा, थानाधिकारी, पुलिस थाना,लाडनूं।