एनसीसी कैड्स को ए-सर्टिफिकेट्स का वितरण एवं सीबीएससी के टाॅपर विद्यार्थियों का सम्मान
एनसीसी कैड्स को ए-सर्टिफिकेट्स का वितरण एवं सीबीएससी के टाॅपर विद्यार्थियों का सम्मान
लाडनूं। टैगोर शिक्षण संस्थान व काॅलेज निम्बीजोधा में एनसीसी कैडेटस को ए-सर्टिफिकेट्स का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले एवं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। करणी सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि सीमा सड़क संगठन के उपमहानिदेशक आशु सिंह लाछड़ी थे। कार्यक्रम में आशुसिंह ने जीवन मे सफल होने के लिए शिक्षित होने को बेहद आवश्यक बताया और कहा कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार शिक्षा ही होती है। शिक्षित होने पर विभिन्न समस्याओं का समाधान स्वतः ही संभव हो पाता है। उन्होंने सफलता के लिए जीवन में कठिन परिश्रम को अपनाने की जरूरत बताते हुए रविन्द्र नाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, महात्मा ज्योतिबा फुले आदि के जीवन प्रसंगों का उल्लेख किया और उनकी तरह अपने जीवन को बनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में सीमा सड़क संगठन के उपमहानिदेशक आशु सिंह लाछड़ी का सम्मान भी किया गया। संस्थान के निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने प्रारम्भ में बताया कि आशुसिंह को विशिष्ट व अतिविशिष्ट सेवा मेडल से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है तथा हाल ही में राज्यपाल द्वारा उन्हें ‘राजस्थान गौरव’ व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा ‘क्षत्रिय रत्न अवार्ड’ से भी नवाजा जा चुका। इस अवसर पर कार्यक्रम में उनका सम्मान संस्थान की ओर से साफा पहनाकर तथा शाॅल व स्मृति चिह्न प्रदान करके किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिवपाल सिंह लाछड़ी, मुकेश लाडनूं, संस्थान की प्रधानाध्यापिका नीतू शर्मा, सूर्य प्रकाश सिखवाल, गोपाल सिंह बुरड़क, कानाराम खिलेरी, सीताराम वर्मा, इन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह तथा संस्थान के समस्त शिक्षकगण, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।