जिला स्तरीय फरार अपराधी धरपकड़ अभियान-
जिले भर के पुलिस थानों में सक्रिय टीमों ने 135 जगह दबिश देकर 205 वांछित अपराधी गिरफ्तार किया, 94 बदमाशों ने किया सरेंडर
नागौर। जिले भर में पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान चलाए गए सर्च आॅपरेशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर 60 से अधिक पुलिस टीमों ने 135 स्थानों पर दबिश देकर कुल 205 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस जिला स्तरीय फरार अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत नोडल अधिकारियों को जिले के प्रत्येक थाने को एक-एक टास्क दिया गया और दबिश के लिए टीमें और रुट तैयार कर अंतिम रुप दिया गया।
इस प्रकार हुई गिरफ्तारियां
इस अभियान के दौरान 60 से अधिक टीमों द्वारा 135 स्थानों पर दबिश दी जाकर जिले भर में कुल 205 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। अभियान के दौरान 94 बदमाशों ने सरेंडर भी किया। गिरफ्तार बदमाशों में 30 स्थायी वारन्टी हैं और 9 स्थायी वारन्टियों ने अपना सरेण्डर किया है। इनमें 7 सालों से फरार चल रहे गिगालिया रहने वाले पप्पूराम पुत्र सादुलराम जाट के अलावा 16 गैर जमानती धाराओं में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 10 अपराधी कुर्की वारन्टों में सरेण्डर किए गए, जिसमें फरार चल रहे एक हजार रूपयों का ईनामी बदमाश समीर को भी गिरफ्तार किया गया।
अपराधों में आएगी कमी
थानावार सरेंडर करने वाले और और गिरफ्तार लोगों में पुलिस थाना मूण्डवा से 10, गोटन से 13, थांवला से 10, जायल से 14, डीडवाना से 20, मौलासर से 12, खुनखुना से 10 जसवंतगढ़ से 20 परबतसर से 11, कुचामन शहर से 10 की कार्रवाई की गई। वर्तमान में पुलिस द्वारा सघन रेड और धरपकड़ के अभियान के परिणाम स्वरूप अपराधियों में दहशत है। अपराधों में कमी का ट्रेण्ड देखा जा रहा है।
