अपनी संस्कृति और संस्कारों को न भूलें- साध्वी ऋतंभरा
लाडनूं। परम शक्तिपीठ एवं वात्सल्य ग्राम की संस्थापक और प्रखर वक्ता साध्वी ऋतंभरा दीदी का करिअर मंत्र संस्थान व द लाइफ चेंज मिशन की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन निर्माण में संस्कारों की प्रमुख भूमिका रहती है, इसलिए व्यक्ति को कभी भी अपनी संस्कृति और संस्कारों से विमुख नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने की आवश्यकता है, क्योंकि नशा ही नाश का जड़ है। साध्वी का अभिनंदन करने वालों में सिद्ध पीठ बादेड भैरव धाम के मुख्य उपासक जेठाराम महाराज, मोटीवेटर शंकर आकाश, सेठ सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र, विप्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद पारीक, एडवोकेट मुकुल आकाश, अजीत पारीक एवं सुजानगढ़ के अनिल मिश्रा आदि थे। कार्यक्रम में आयोजक भगवती प्रसाद जैसनसरिया एवं मंजू देवी का भी सम्मान किया गया।