मेन राइजिंग लाईन के लीकेज के कारण जसवंतगढ़ की पेयजल सप्लाई हुई बाधित, अधिकारी बेपरवाह,
पंचायत समिति सदस्य यज्ञदत्त दायमा ने ग्रामीणों से की हेल्प लाइन पर बहुत सारी शिकायतों की अपील
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम जसवंतगढ़ मे पिछले कई दिनों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई हैं। पानी की मात्रा बढ़ाने के सभी हरसंभव प्रयासों के बावजूद कोई हल नहीं निकल रहा। पंचायत समिति सदस्य यज्ञदत्त दायमा ने बताया कि पिछली 3 जून से आसोटा ग्राम में होटल मामा भांजा के पास मेन रायजिंग लाइन मे लीकेज बना हुआ है, जिसकी शिकायत अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार की जा चुकी, लेकिन फिर भी उनके कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। समस्या का हल निकालने या लीकेज को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। दायमा ने इस सम्बंध में सभी ग्रामवासियो से अपील की है कि वे शिकायत की सरकारी सुविधा 181 पर कॉल करके इस स्थिति की सूचना दें। इसके लिए कहीं भी आने-जाने की जरूरत नहीं है। एक मुहिम के रूप में लगातार 181 पर सभी लाडनूं के जलदाय विभाग के एईएन, जेईएन, कर्मचारी एवं एल एंड टी वी जेजेएम आदि की शिकायतें करते रहें। पानी की समस्या के स्थाई हल के लिए यह तरीका सभी मिल कर अख्तियार करें। सभी अपना-अपना सहयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से जितनी शिकायतें हो सके, उस लीकेज की और पानी बढ़ाने की अवश्य करें। गांव वालों का यह सहयोग बहुत ही जरूरी है।