नींद नहीं आने से तनावग्रस्त होकर अधेड़ व्यक्ति ने खेजड़ी से लटक अपनी जान दी
लाडनूं (kalamkala.in)। शहरिया बास की गोपालपुरा रोड निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी से लटक कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। इस व्यक्ति सुभान खां (42) पुत्र लाल खां कायमखानी का शव शुक्रवार को छिपोलाई के पास के खेत में खेजड़ी के पेड़ पर रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर लटका हुआ मिला। इसकी सूचना पाकर परिजन खेत में पहुंचे और पेड़ से लटके सुभान खां को नीचे उतरवा कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी जुटाई। मृतक सुभान खां पहले विदेश रहता था और अब ट्रेक्टर चलाया करता था। पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नींद नहीं आने की बीमारी से थी परेशानी
इस बारे में मृतक के भाई महबूब खां पुत्र लाल खां कायमखानी निवासी शहरिया बास ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका बड़ा भाई सुभान खां कई दिनों से नींद नहीं आने के रोग से पीड़ित था। उसको काफी दिनों से नींद नहीं आ रही थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। 23 मई को उसका भाई खाना खाकर घर से कृषि कार्य हेतु खेत में ट्रेक्टर चलाने का कहकर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। तब रात को ही उसको ढूंढना शुरू कर दिया। सुबह करीब 7-8 बजे जानकारी मिली कि उसका भाई सुभान खां खेत में मृत पड़ा है।जानकारी होने पर वे तुरन्त गाड़ी लेकर गये तथा भाई को अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। अपने भाई की मृत्यु पर उन्हें कोई शक-शंका नहीं है।