सांवराद स्टेंड पर खड़ी बोलेरो गाड़ी चोर उड़ा ले गए
लाडनूं। क्षेत्र में बाईक चोरी की घटनाएं तो आम हो चुकी थी और अब तो फोर व्हीलर वाहन की चोरी भी धड़ल्ले से कर डाली। चोरों की यह बढ़ती हिम्मत आम आदमी के लिए चिंताजनक है। पुलिस थाना जसवन्तगढ में चारपहिया गाडी चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है, जिसकी जांच शुरू की गई है। यह रिपोर्ट श्रवणलाल पुत्र रामदेवा राम निवासी मिण्डासरी ने देकर बताया है कि उसकी गाडी बोलेरो सफेद रंग की नम्बर आरजे 21 यूबी 2758, जो 2006 मॉडल की है, को 22 मई को रात्रि करीब 10.30- 11.00 बजे के बीच सांवराद बस स्टेंड से कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।गाड़ी के कांच पर ‘विश्वकर्मा’ लिखा हुआ था। जसवन्तगढ पुलिस द्वारा इस रिपोर्ट को धारा 379 आईपीसी के तहत दर्ज करके जांच तलाशी शुरू की गई है।