लाडनूं। मुख्य शहर काजी मौलाना सैयद मोहम्मद अली अशरफी ने बताया कि देशभर में कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा 29 जून गुरूवार को मनाया जा सकता है। हिजरी 1444 जिलहिज का चांद मुबारक सोमवार को नजर आ गया। सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने बताया कि ईद-उल-जुहा का पर्व हर्षोल्लास और आपसी भाईचारा, सादगी और सुकून के साथ मनाया जाएगा। ईद का चांद देखने के बाद कुर्बानी का दिन नजदीक आने से यहां मुस्लिम समुदाय के लोग बकरों की खरीद-फरोख्त शुरू कर चुके हैं।