- मणूं ग्राम में अतिक्रमण हटा कर रास्ता खुलवाया
लाडनूं। तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर के निर्देश पर नायब तहसीलदार मुश्ताक खान के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम द्वारा रास्ता खोलो अभियान के तहत पुलिस प्रशासन व जेसीबी की सहायता से ग्राम मणूं की ढाणी के खसरा नं. 61/10 व 59/16 किस्म गैर मुमकिन रास्ता में राजस्थान कास्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251-ए- एक के तहत घोषित रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ते पर आवागमन चालू करवाया गया। इस कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम के आरआई गिरधारी सिंह गुर्जर, पटवारी अनिल कुमार, रामावतार और मांगीलाल उपस्थित रहे।