लाडनूं में रास्ता खोलो अभियान के तहत दताऊ में हटाया अतिक्रमण
लाडनूं। लाडनूं में रास्ता खोलो अभियान के तहत दताऊ सरहद पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से वर्षो से बंद पड़े मार्ग को को खुलवा कर आमजन को राहत प्रदान की। जानकारी के अनुसार आम कटानी रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर पिछले लम्बे समय से राहगीरों और कृषकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में लाडनूं तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर के आदेशों के बाद अतिक्रमण हटाकर रास्ते को शुरू करवा दिया गया। रास्ता खुलवाने की यह कारवाई नायब तहसीलदार मुस्ताक खां के नेतृत्व में हुई।
तीन किमी लम्बा रास्ता कर दिया था बंद
तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर ने बताया कि दताऊ से छप्पारा मार्ग पर पट्टियां, तार और डोला बांध कर अतिक्रमण किया हुआ था, जिसको राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से हटा दिया। गौरतलब है कि यह रास्ता कृषक व आम राहगीरों के लिए महत्वपूर्ण था। यह रास्ता करीब 3 किलोमीटर लंबा था, जिसे अतिक्रमणकारियों ने दबंगता पूर्वक बंद कर दिया था, जिसकी सुध लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में तहसीलदार डॉ.सुरेंद्र भास्कर के आदेशों पर नायब तहसीलदार मुश्ताक खा, भू अभिलेख निरीक्षक सारडी गिरधारी सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक लाडनूं लादू सिंह, पटवारी रामावतार स्वामी, पटवारी सांवराद दुलीचंद, पटवारी तंवरा अनिल कुमार, पंचायत टीम व पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा।