लाडनूं की राजकीय केशरदेवी स्कूल में प्रवेशोत्सव मनाया,
शिक्षकों ने किया नवप्रवेशी बालिकाओं का समारोह पूर्वक स्वागत
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय राजकीय केशर देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2024-25 का प्रथम प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव की अध्यक्षता संस्था प्रधान ओमशंकर गरवा ने की। प्रवेशोत्स्व प्रभारी शिवशंकर बोहरा ने बताया कि सत्र के प्रथम दिन 21 बालिकाओं का नामांकन हुआ, जिनका संस्था प्रधान और स्टॉफ सदस्यों द्वारा माला, साफा और तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया। संस्था की पूनम चैधरी ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का शानदार परिणाम रहने के कारण अभिभावकों में बालिकाओं को प्रवेश दिलाने का रुझान बढ़ रहा है। विद्यालय परिवार ने बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का डोर-टू-डोर जाकर स्वागत किया गया और विद्यालय के स्टॉफ सदस्यों द्वारा पेम्फलेट वितरित किया गए। इस अवसर पर दयाराम, विजय सिंह, नरेश कुमार, वेदप्रकाश, शंकर लाल, आकिब जावेद, आरती पटेल, परमेश्वरी, प्रेमलता, रीना, संतोष, रामगोपाल, शशि शर्मा, वेदप्रकाश पारीक सहित स्टॉफ सदस्य और विद्यालय विकास समिति सदस्य के सदस्य उपस्थित रहे।