खामियाद की सहकारी समिति में कस्टमर हेयरिंग सेंटर की स्थापना,
सरकार की ओर से मिले ट्रेक्टर की कृषि कार्यों के लिए किराया दरें निर्धारित
लाडनूं (kalamkala.in)। खामियाद ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड खामियाद में सरकार द्वारा कस्टमर हेयरिंग सेंटर की स्थापना की गई है, जिसमे सरकार द्वारा सहकारी समिति को नया मैसी फर्गुशन 1035 ट्रेक्टर उपलब्ध करवाया है। इस पर समिति की प्रबंधकारिणी ने बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके कृषि यंत्रों की दरें निर्धारित की हैं। इन निर्धारित दरों के अनुसार इस ट्रेक्टर के किसी के खेत में उपयोग लेने पर
1. हल के लिए प्रति बीघा 200 रुपए लगेंगे।
2. तई निकलवाने पर प्रति बीघा 400 रुपए की रेट देय होगी।
3. हेरा कढवाने पर प्रति बीघा 300 रुपए देय होंगे।
4. रोटावेटर के लिए प्रति बीघा 650 रुपए लगाए जाएंगे।
समिति के सदस्यों एवं कृषकों द्वारा समिति में बुकिंग करवाने पर उन्हें उनके आवश्यक कृषि कार्यों के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके लिए बुकिंग करवाने के लिए समिति के व्यवस्थापक बजरंग दायमा से मोबाइल नम्बर 9828541546 पर संपर्क किया जा सकता है।