Ladnun लाडनूं। अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन यहां तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर को देकर अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन में जवान और किसान के रिश्ते को दर्शाते हुए अग्निपथ योजना को भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया और इसके सेना भर्ती में दूरगामी प्रभाव ठीक नहीं होना बताया गया। जवानों की सेना में पक्की नौकरी की सीधी भर्ती बंद कर देने, थल सेना और वायु सेना में पक्की भर्ती की शुरू की जा चुकी प्रक्रिया को बंद कर देने आदि के विरोध करते हुए इन महत्वपूर्ण निर्णयों को लागू करने के लिए किसी भी तरह की न्यूनतम प्रक्रिया का पालन नहीं करने और संसद की रक्षा मामलों की स्थाई समिति के सामने प्रस्ताव की चर्चा नहीं किउ जाने को आश्चर्यजनक बताया है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष भंवरलाल सारण, सचिव रूपाराम गोरा, मांगूराम सारण, दुर्गारारम, भंवरलाल ढाका आदि शामिल थे।
सारण अध्यक्ष व गोरा सचिव बने
इससे पूर्व अखिल भारतीय किसान सभा की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से भंवरलाल सारण को तहसील अध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा रूपाराम गोरा को सर्वसम्मति से सचिव चयनित किया गया। तहसील कमेटी के सदस्यों के रूप में मदनलाल बेरा, श्रवणलाल बेरा, गोपीराम, मनीराम, मोहनराम जानूं, पन्नालाल भामूं, भंवरलाल ढाका, दुर्गाराम खीचड़, सोहनराम खीचड़, मांगूराम सारण व किशनाराम सारण शामिल किए गए।