खंगार की गोचर भूमि में लगी आग को ट्यूबवेल के पानी से बुझाया किसानों ने
लाडनूं। तहसील के गांव खंगार में गोचर भूमि में अचानक आग लगने से गोचर भूमि को काफी नुकसान हुआ। नजदीकी ट्यूबेल भागीरथ राड़ के खेत में काम कर रहे किसानों को आग का पता चलने पर उन्होंने ट्यूबवेल के पानी से उस आग पर काबू पाया। आग को काबू करने के लिए अरुण राड़, मदन सिंह, विक्रम सिंह, जैना राम, राकेश राड़, नेपाल सिंह, हड़मान नेण, गोविंद राड़ आदि ने सहयोग प्रदान किया।