जयपुर एयरपोर्ट से हज यात्रा के लिए फ्लाइट 21 मई से शुरू,
सांगानेर के पास बने जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से मदीना जाएंगी फ्लाइट्स
जयपुर। तीन साल सेे कोरोना के कारण लगे अंतराल के बाद अब हज के लिए जयपुर से विमान यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। जयपुर से इस फ्लाइट्स के लिए यात्रीगण जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से फ्लाइट पकड़ कर हज यात्रा पर जा सकेंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 पर इसके लिए तैयारियां की गई हैं। सांगानेर के पास बने टर्मिनल एक का काम पिछले साल ही पूरा हुआ है। यहां टिकट और लगेज चैकिंग के लिए 8 से ज्यादा काउंटर बनाए गए है। हजयात्रा के लिए आगामी 21 मई से 6 जून तक एयर इंडिया की ओर से 27 फ्लाइट्स का संचालन होगा। जयपुर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के मुताबिक फ्लाइट पहले एक सप्ताह में एक ही चलेगी, लेकिन अगले सप्ताह यानी 28 मई से फ्लाइट्स की संख्या दिन में दो हो जाएगी। वहीं, रिर्टन में ये फ्लाइट्स का संचालन 3 से 24 जुलाई तक होगा।
फ्लाइट्स का समय
शेड्यूल के मुताबिक 21 से 27 मई तक हर रोज एक फ्लाइट सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी, जो सीधे सऊदी अरब के शहर मदीना में दोपहर 1.55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 28 मई से 6 जून तक हर रोज दो फ्लाइट्स जयपुर से उड़ान भरेगी। इसमें पहली फ्लाइट सुबह सुबह 9.35 बजे रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे, जबकि दूसरी फ्लाइट सुबह 11 बजे रवाना होगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने हज से जुड़े सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजाम को देखते हुए फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल-1 से करने का निर्णय किया है। टर्मिनल एक से फ्लाइट का संचालन करने के पीछे एक बड़ा कारण सामान्य रूटीन फ्लाइट्स के यात्रियों को परेशानी न हो। प्रशासन ने इस के तहत अतिरिक्त सुरक्षा जवानों, सीआईएसएफ की तैनाती, कस्टम और इमिग्रेशन से जुड़े काउंटर टर्मिनल एक पर स्थापित कर दिए है।