वाल्मिकी समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए, वाल्मिकी समाज की धरोहर को बचाने के लिए वाल्मिकी समाज की प्रदेशव्यापी हड़ताल जारी रहेगी- अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया,
सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पहले दिन पूर्ण सफल रही
जयपुर। संयुक्त वाल्मिकी एवम् सफाई श्रमिक संघ (जयपुर नगर निगम – हैरिटेज/ग्रेटर) के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया है कि जयपुर शहर सहित सम्पूर्ण राजस्थान में सफाई कर्मचारी 25 अप्रेल को अनिशिचितकालीन अवकाश ग्रहण कर हड़ताल पर रहे। सुबह से ही सभी वार्डो में जगह-जगह सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण के विरोध में वाल्मिकी समाज को सफाई कर्मचारियों की भर्ती में प्राथमिकता देने हेतु शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों के आंदोलन में सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों से जुड़े वाल्मिकी समाज के परिवार भी हड़ताल में शामिल रहे। सफाई कर्मचारियों के आंदोलन में वाल्मिकी समाज के साथ-साथ समस्त गैर वाल्मिकी समाज के कर्मचारी भी सहयोग दे रहे हैं। दोपहर 12 बजे हैरिटेज मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों की मीटिंग रखी गई, जिसमे निर्णय लिया गया कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक हड़ताल लगातार जारी रहेगी। मीटिंग में प्रत्येक जोन की टीमें बनाई गई, जो दिन-रात घूम-घूम कर देखेगा और यदि कोई भी कहीं सफाई करता हुआ पाया जाता है, उसकी समझाइश कर आंदोलन में शामिल होने की अपील की जाएगी। अध्यक्ष डंडोरिया ने बताया कि कल दिनांक 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे मालवीय नगर जोन, ग्रेटर नगर निगम में धरना-प्रदर्शन कर मीटिंग आयोजित की जाएगी।वाल्मिकी समाज के भविष्य को बचाने के लिए, वाल्मिकी समाज की धरोहर को बचाने के लिए, वाल्मिकी समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी को इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर वाल्मिकी समाज की एकता का परिचय देना चाहिए।
