पूर्व विधायक कुमावत थे मिलनसार व्यक्तित्व के धनी- मनोहरसिंह,
लाडनूं भाजपा कार्यालय में श्रंद्धाजलि सभा आयोजित
लाडनूं। नागौर जिले में भाजपा के भीष्म पितामह के रूप में मान्य पूर्व विधायक हरीशचन्द कुमावत की स्मृति में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन यहां गढ़ परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक मनोहरसिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोहरसिंह ने कहा कि स्व. कुमावत भाजपा के भीष्म पितामह थे, जिन्होंने 1982 में नगरपालिका से राजकीय सेवा से त्यागपत्र देकर नगरपालिका में चेयरमैन तथा 4 बार विधायक व माटी कला बोर्ड का चेयरमैन बनने पर राज्य मंत्री बने। पार्टी के लंबे समय तक जिलाध्यक्ष रहे थे। इनका स्वभाव मिलनसार व हंसमुख थे। भाजपा के पूर्व शहर महामंत्री नारायणलाल शर्मा ने कुमावत को पार्टी की नींव का पत्थर बताया। पूर्व वाइस चेयरमैन भाणु खां टाक ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। रुपसिंह राठौड़ छप्पारा ने कहा कि पूर्व विधायक कुमावत ने जन हितेषी नेता थे, जो बिना किसी भेदभाव के जनता के कार्य करते थे। जिला कार्यकारिणी सदस्य ताजू खान मोयल ने उनके बताये मार्ग पर चलकर पार्टी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में कुमावत की फोटो पर पुष्प अर्पित करके व दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रंद्धाजलि दी गई। बैठक का संचालन सीए नीतेश माथुर ने किया। इस अवसर पर कुंवर करणीसिंह, पूर्व शहरमण्डल अध्यक्ष नीतेश माथुर, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पन्नालाल गुर्जर जसवंतगढ़, पूर्व सरपंच भवानीसिंह घिरडोदा, प्रतापसिंह कोयल, एडवोकेट गोरधनसिंह डाबड़ी, पार्षद इदरीश खान, मोहनसिंह चैहान, झबरसिंह रोजा, पूर्व सरपंच भंवरसिंह बड़गुर्जर बालसमन्द, पूर्व सरपंच रणवीरसिंह ध्यावा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश चैधरी खामियाद, जवाना राम, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष गंगाराम रेगर, बार संघ पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्रसिंह दुजार, मदनगोपाल नवहाल, मनोज शर्मा सुनारी, सत्येन्द्रसिंह छप्पारा, ललित नारायण सोनी, रूबल बड़जात्या, विष्णु भोजक, मुकेशसिंह बीदावत, लादूदास कसुम्बी, महावीरसिंह समना, जावेद खान, शौकीन सिलावट, सुरेन्द्रसिंह सोनू, बंशीलाल सुईवाल मंगलपुरा, दीपक सेन आदि उपस्थित रहे।