जैन विश्व भारती के नए प्रशासनिक भवन का शिलान्यास 19 को
जैन विश्व भारती के नए प्रशासनिक भवन का शिलान्यास 19 को
लाडनूं। जैन विश्व भारती में नए प्रशासनिक भवन सचिवालय के लिए 19 जून को प्रातः 9 बजे भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया लजाएगा, जिसमें शिलान्यास भी सम्पन्न किया जाएगा। प्रस्तावित भवन का शिलान्यास चेन्नई व दुबई के बी. रमेश चंद बोहरा व श्रीमती उषा बोहरा मुसालिया करेंगे।