कैंपर में आए चार अज्ञात चोरों ने हाईवे पर होटल में फर्निचर और दानपात्र की राशि पार की, सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए चोर
लाडनूं। जसवंतगढ थाना इलाके में चार अज्ञात चोरों द्वारा एक होटल में चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने इस होटल से कुछ फर्निचर और एक दानपात्र की राशि चुरा कर ले जाने में सफल रहे। होटल मालिक की रिपोर्ट पर जसवंतगढ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़ित होटल मालिक लाछड़ी निवासी गोविंद राम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि डीडवाना-सालासर हाईवे के रामपुरिया बस स्टैंड पर उसकी होटल है, जहां एक कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए चार युवकों ने गुरुवार रात को उसकी होटल में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने होटल में घुस कर एक चारपाई, चार कुर्सियों व एक गौशाला के दानपात्र की दान-राशि को लेकर उड़नछू हो गए। पीड़ित होटल मालिक ने बताया है कि अचानक जाग हो जाने से अज्ञात चोर वहां भाग गए, अन्यथा और अधिक सामान चोरी हो सकता था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस कैंपर में सवार होकर आए उन अज्ञात चोरों ने नजदीक ही एक होटल पर ट्रकों में डीजल व अन्य सामान पर भी हाथ साफ कर दिया। होटल में हुई इस चोरी की वारदात की रिकाॅर्डिंग होटल में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें ये अज्ञात चोर होटल में पड़ी कुर्सियों ले जाते हुए नजर आ रहे है। थानाधिकारी अजयकुमार मीणा ने बताया कि हाईवे पर स्थित इस होटल में चोरी की वारदात कें मामले की रिपोर्ट अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज की जाकर कार्रवाई की जा रही है।
