लाडनूं में निःशुल्क तीन दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर 26 से
लाडनूं में निःशुल्क तीन दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर 26 से
लाडनूं। सेवाभावी चिकित्सक के रूप में विख्यात डा. बीएस राठौड़ के जन्मदिन पर यहां विशाल तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 26 जून से किया जाएगा। संयोजक डा. ज्योत्सना राठौड़ ने बताया कि डा. बीएस राठौड़ के ‘स्वस्थ लाडनूं’ के स्वप्न को साकार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान व कार्यक्रमों के अन्तर्गत 26 से 28 जून को जैन विश्व भारती के संयुक्त तत्वावधान में जैन विश्व भारती परिसर में स्थित जीवन विज्ञान केन्द्र में यह निःशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें समस्त उच्च स्तरीस जांचें आधुनिक मशीनों द्वारा निःशुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में अनेक विश्वप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ चिकितसक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।